Mar 3, 2024, 02:40 PM IST

मुगलों की सबसे अमीर शहजादी, जिसके दिमाग की कायल थी दुनिया

Abhishek Shukla

जहां आज दिल्ली का चांदनी चौक है, वहीं कभी शाहजहानाबाद होता था

यहां लोग देशभर से खरीदारी करने मुगलकाल में भी आते थे.

शाहजहां की बेटी जहां आरा को खरीदारी बेहद पसंद थी.

शाहजहां जब इस दुनिया से रुख्सत हुआ तो उसकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा जहां आरा को मिल गई.

जहां आरा दुनिया की सबसे अमीर शाहजादी थी.

उसकी संपत्तियों से उसे बहुत सारा धन मिलता था.

कहते हैं कि जहां आरा ने ही दिल्ली के चांदनी चौक को तैयार कराया था.

शाहजहां की यह दुलारी शहजादी देशभर में बेहद लोकप्रिय थी. 

उसे किताबें लिखने का भी शौक था. उसने मोनिस अल-अरवाह नाम की एक किताब लिखी थी.