Aug 5, 2024, 04:17 PM IST

ये महल सदियों से है पानी में डूबा हुआ, फिर भी दिखता खूबसूरत

Aditya Prakash

एक महल सदियों से है पानी में डूबा हुआ, फिर भी दिखता खूबसूरत

भारत का एक महल 221 सालों से पानी के भीतर मौजूद है.

बावजूद इसके अभी तक इस महल की खूबसूरती बनी हुई है.

इस महल का नाम जल महल है, और ये जयपूर में स्थित है.

जल महल की चार मंजिल पानी के भीतर मौजूद है.

ये महल 5 मंजिला इमारत है. इसकी दीवार काफी चौड़ी है.

साल 1799 में जल महल को सवाई मान सिंह ने बनवाया था.

इसे बनाने में चूना पत्थर का उपयोग किया गया था.

ये महल अरावली की पहाड़ियों से चारों ओर घिरा हुआ है. इसे 'आई बॉल' के नाम से भी जाना जाता है.