Jun 1, 2024, 02:59 PM IST

मुगलों की वो भूतिया मस्जिद, जहां जाने से घबराते हैं लोग

Aditya Katariya

मुगलों ने अपने काल में कई फेमस इमारतें और मस्जिदें बनवाई थी.

इनमें सें कुछ आज भी पहली जैसी हैं और कुछ खंडर में तब्दील हो चुकी हैं.

कुछ ऐसा ही दिल्ली की जमाली-कमाली मस्जिद का भी है. यह मस्जिद कुतुब मीनार के पास में बनी है.

आज इस मस्जिद को देखने के लिए कम ही टूरिस्ट आते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि ये वही मस्जिद है जिसने मुगल वास्तुकला शैली की नींव रखी थी.

आज के समय ये मस्जिद दिल्ली की भूतियां जगहों में एक गिनी जाती हैं.

बहुत से लोगों का कहना है कि जमाली-कमाली में भूतों और जिन्न का वास है.

कुछ लोगों का कहने है कि उन्होंने हंसने की आवाजें सुनी हैं और अदृश्य ताकतों महसूस की हैं.

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सब मनगढ़ंत कहानियां हैं और ऐसा कुछ नहीं हैं.