Jan 16, 2024, 07:15 PM IST

राम भजन गाकर वायरल हुई जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम छात्रा

Anurag Anveshi

ये हैं जम्मू-कश्मीर के बारामूला की उरी की सय्यदा बतूल जहरा. इनका गाया राम भजन सोशल मीडिया पर वायरल है.

बतूल जहरा फिलवक्त कॉलेज स्टूडेंट हैं और वायरल हुआ इनका गाया राम भजन बारामूला की पहाड़ी बोली में है.

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले लोग अपनी खुशी प्रकट कर रहे हैं.

बतूल जहरा ने कहा कि मैंने सिंगर जुबिन नौटियाल का गाना 'मेरे घर राम आए हैं' सुना और मुझे बहुत पसंद आया.

बतूल जहरा ने सोचा कि यह भजन हिंदी में हो सकता है, तो पहाड़ी बोली में क्यों नहीं? फिर मैंने इसे पहाड़ी में लिखा और गाया.

मैंने अपने इस गीत को गाते हुए रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया. उन्होंने इसे पोस्ट किया और यह वायरल हो गया. 

बीए फर्स्ट इयर में पढ़ रहीं बतूल जहरा ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का धन्यवाद किया.

जहरा ने कहा, मुस्लिम भाइयों ने मेरी बहुत सराहना की. हमारे इमाम ने कहा 'हमें उस देश से प्यार करना चाहिए जिसमें रहते हैं.'

बतूल जहरा ने कहा कि श्रीराम को उनकी ईमानदारी और न्याय में विश्वास के कारण मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है.