Oct 26, 2023, 11:55 PM IST

दानवीर कर्ण के बारे में ये 5 बातें आप नहीं जानते होंगे, कृष्ण से था खास रिश्ता

DNA WEB DESK

दानवीर कर्ण की दानवीरता और न्यायप्रियता की कई कहानियां चर्चित हैं.  उनके व्यक्तित्व की कुछ और भी बेहत खास बातें थीं.

महाभारत के धुरंधर योद्धा के जीवन की कुछ ऐसी ही खास और दिलचस्प बातों के बारे में आप जानें. 

कर्ण गंगाजी में बहते हुए जा रहे थे जब भीष्म के सारथी अधिरथ और उनकी पत्नी राधा ने देखा और उसे अपने साथ लेकर घर आ गए.

अपने जीवन के इस सत्य की वजह से कर्ण गंगा नदी को भी अपनी एक मां के तौर पर मानते थे और गुपचुप तरीके से गंगा स्नान और आराधना करते थे.

कर्ण की पालक मां का नाम राधा था और वह राधा-कृष्ण की पूजा करती थीं और इसलिए कौरव पक्ष से होने के बावजूद भी वह श्रीकृष्ण का बहुत आदर करते थे.

कर्ण का एक नाम राधेय भी था और उन्हें यह नाम अपनी पालक माता राधा के नाम से मिला था.

भीष्म पितामह का विशेष स्नेह पांडवों के लिए था. युधिष्ठिर और अर्जुन से तो वह विशेष स्नेह करते थे लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कर्ण उनके बेहद प्रिय थे.

कर्ण के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनके पास अचूक हथियारों का भी संग्रह था और इनमें से एक परशुराम का दिया धनुष भी था.

कुंती और सूर्य के पुत्र कर्ण को जन्म के बाद ही उनकी मां ने नदी में बहा दिया था और कहा जाता है कि कुंती आजीवन अपने बड़े बेटे के लिए व्याकुल रही थीं.