Oct 26, 2023, 04:17 PM IST

ये है दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर 

DNA WEB DESK

भारत में हजारों हिन्दू मंदिर बनाए गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर भारत में नहीं है. 

हिंदू धर्म सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसकी पुरातन संस्कृति की झलक पूरी दुनिया में दिखती है.

 माना जाता है कि हिंदू धर्म 12 हजार साल से भी पुराना है, हिन्दू धर्म में मूर्ति पूजा और ध्यान का विशेष महत्व है.

इस बात के कई सबूत हैं कि दुनिया के कई देशों में पहले सनातन धर्म ही था, आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर किस देश में है. 

अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है. यह कम्बोडिया देश के अंकोर में स्थित है.

यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक भी है. अंकोर सिमरिप शहर में मीकांग नदी के किनारे स्थित है.

कंबोडिया के मीकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में स्थापित इस मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय (1112-53 ई॰) के शासनकाल में हुआ था.

 यह मूल रूप से खमेर साम्राज्य के लिए भगवान विष्णु के एक हिंदू मंदिर के रूप में बनाया गया था.

इस मंदिर के चित्र को कम्बोडिया के राष्ट्रीय ध्वज में छापा गया है. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है.