Oct 28, 2024, 03:13 PM IST

इस खूबसूरत जीव के दिखने पर बना लें दूरी, वरना जा सकती है जान!

Akanchha Singh

धरती पर बहुत से ऐसे जीव हैं जो बेहद आकर्षक होते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के पीछे घातक जहर छिपा होता है.

समुद्र में एक ऐसा ही एक जीव है बॉक्स जेलीफिश (Chironex fleckeri), जिसे सबसे जहरीले समुद्री जीवों में से एक माना जाता है.

इसको ये नाम इसके पारदर्शी शरीर और बॉक्स जैसी बनावट के कारण मिला है.

यह जीव ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया और आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है, लेकिन इस जीव से दूर ही रहने में भलाई है.

जेलीफिश के लंबे और पतले टेंटेकल्स होते हैं, जो 10 फीट तक फैल सकते हैं.

ये टेंटेकल्स किसी भी इंसान को दूर से ही आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन इस जीव को छूना लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है.

बॉक्स जेलीफिश के डंक में पाया जाने वाला जहर कई प्रकार के टॉक्सिन्स से भरपूर होता है.

यह इंसान के नर्वस सिस्टम, हर्ट और त्वचा पर तेजी से असर डालता है.

इसका जहर तेजी से शरीर में फैलता है, जिससे इंसान को सांस लेने में परेशानी, दिल की धड़कन का बढ़ना और सही समय पर इलाज न मिलने पर जान भी जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और फ़िलीपींस जैसे देशों में हर साल कई लोग बॉक्स जेलीफिश का शिकार होते हैं.

ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और फ़िलीपींस जैसे देशों में हर साल कई लोग बॉक्स जेलीफिश का शिकार होते हैं.