Jul 24, 2023, 10:44 PM IST

King Cobra या Cobra, कौनसा सांप होता है ज्यादा जहरीला

Kavita Mishra

पूरी दुनिया में मौजूद सांपों की सभी प्रजातियों में सबसे खतरनाक सांप का ही नाम कोबरा हैं. 

कोबरा सांप में इतना जहर होता है कि अगर कोबरा किसी को बस एक बार काट ले तो फिर बच पाना मुश्क‍िल होता है.

किंग कोबरा भी बहुत खतरनाक सांप है.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किंग कोबरा और कोबरा  में सबसे ज्यादा जहरीला सांप कौनसा है. 

कोबरा की लंबाई 4-7 फीट होती है. वहीं, इसकी तुलना में किंग कोबरा लगभग 13 फीट कि लम्बाई वाले होते हैं.

अगर जहर की बात करें तो तो कोबरा मे जहर बहुत ज्यादा होता है लेकिन किंग कोबरा के पास शिकार में ज्यादा विष डालने की ताकत होती है, इसलिए दोनों की ताकत लगभग बराबर हो जाती है. 

किंग कोबरा के दांत कोबरा के दांतों के मुकाबले 2 इंच तक बड़े हो सकते हैं. 

किंग कोबरा की पहचान उसके विशेष आकार के फन और उसपर बनी धारियों से होती है. 

यह अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा ऊंचा उठा सकता है और यह लगभग 20 साल तक जीवित रह सकता है.