Jun 17, 2023, 03:55 PM IST
16 फीट का King Cobra यहां छिपा मिला, देखकर घबरा जाएगा दिल
Kuldeep Panwar
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वन विभाग ने 16 फुट लंबा किंग कोबरा रेस्क्यू किया है.
अल्मोड़ा जिले के चोमू गांव में वन विभाग ने किंग कोबरा को गाय की कोठरी से रेस्क्यू किया है.
किंग कोबरा के गाय की कोठरी में घुसने पर जानवरों का शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के होश उड़ गए.
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को कोबरा को रेस्क्यू करने में 2 घंटे की मेहनत करनी पड़ी.
समुद्र तल से 2200 फुट की ऊंचाई पर किंग कोबरा मिलने से वन अधिकारी भी हैरान हो गए हैं.
वन अधिकारियों का कहना है कि कोबरा 300-400 फुट की ऊंचाई तक ही मिलता है.
ग्लोबल वार्मिंग से पहाड़ गर्म हो गए हैं, जिससे अब कोबरा इतनी ज्यादा ऊंचाई तक भी मिल रहा है.
Next:
Dhoni को IPL जिताने वाला बल्लेबाज अब राजनीति की पिच पर लगाएगा 'छक्के'
Click To More..