Feb 23, 2024, 02:08 PM IST
रात में क्यों किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार
Kavita Mishra
किन्नर समाज से जुड़े लोगों की दुनिया अपने आप में अनोखी और रहस्यमयी है.
किन्नरों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.
क्या किन्नर समाज में जब किसी की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार रात में ही किया जाता है.
मृत शरीर को अर्थी पर लिटाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है लेकिन किन्नरों में ऐसा नहीं है.
किन्नर समाज के लोग मृत शरीर को सिर्फ कफन में लपटाते हैं लेकिन बांधते नहीं है.
बांधने से आत्मा को शरीर छोड़ने में परेशानी होती है.
सभी किन्नर समुदाय के लोग किसी बाहरी व्यक्ति को मरणासन्न किन्नर या किन्नर की मौत की खबर बताने से बचते हैं.
इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि आम लोग अगर मृत किन्नर का शरीर देखते हैं, तो मृतक को दोबारा किन्नर का ही जन्म मिलता है.
इसकी वजह से किन्नर की शवयात्रा रात में निकलती है और इसमें कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता है.
Next:
वनवास पर जाते हुए राम ने किन्नरों को क्या दिया था वरदान
Click To More..