Jun 9, 2024, 08:06 PM IST

Peel P50 है दुनिया की सबसे छोटी कार, कीमत जान दंग रह जाएंगे आप

Puneet Jain

आज के दौर में हर परिवार के लिए कार एक जरूरत बनती जा रही है.

दुनिया में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कई कार मौजूद हैं. इन कारों में आपको तमाम तरीके की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. 

पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे छोटी कार कौनसी है और उसकी क्या कीमत है?

बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी कार Peel P50 है, जिसे ब्रिटेन की पील इंजीनियरिंग कंपनी बनाती है.

अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत कुल 12 लाख रुपये है.

दुनिया की सबसे छोटी कार होने के कारण साल 2010 में इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था.

इस कार की कुल चौड़ाई 98 सेमी और और ऊंचाई कुल 100 सेमी है.

अगर इस गाड़ी के वजन की बात करें तो इसका वजन केवल 59 किलो है, जो कि एक बाइक से भी कम है.

जानकारी के मुताबिक, एक लीटर पेट्रोल में ये गाड़ी करीब 42 किलोमीटर तक चलती है.