Jun 12, 2024, 01:48 PM IST

यहां पानी से सस्ता है Petrol, कीमत ऐसी शायद यकीन न कर पाएं आप

Puneet Jain

दुनिया के लगभग हर देश में पेट्रोल की अलग-अलग कीमत होगी.

अगर भारत की ही बात करें तो देश में जहां कई राज्यों में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीटर है, वहीं कुछ राज्यों में इसके दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार है. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पेट्रोल की कीमत पानी से भी कम है. 

दरअसल, वेनेजुएला में खाने-पीने की चीजों की कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है लेकिन यहां पेट्रोल पानी से भी सस्ता मिलता है.

एक समय ऐसा भी था जब इस देश की गिनती दुनिया के अमीर देशों में होती थी लेकिन अब ये देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18 प्रतिशत हिस्सा इस देश के पास है, जिस कारण इस देश में पेट्रोल के दाम बहुत कम है.

बता दें कि यहां गाड़ी में प्रति लीटर प्रेटोल भरवाने के लिए आपको 2 रुपये से भी कम का भुगतान करना होगा. 

वहीं गाड़ी की 10 लीटर की टंकी फुल कराने के लिए आपको 16 से 17 रुपये खर्च करने होंगे.