Jun 27, 2024, 12:43 PM IST

किसने बनवाया था बांग्लादेश का लाल किला

Anamika Mishra

दिल्ली में बना लाल किला एक ऐतिहासिक स्मारक है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश की राजधानी में भी इसी नाम का एक स्मारक बना हुआ है. 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दक्षिण पश्चिम भाग में लालबाग किला बना हुआ है. 

इसे फोर्ट आफ औरंगाबाद भी कहां जाता है. 

लालबाग किला 17वीं शताब्दी का मुगल किला है. इसे 1678 में औरंगजेब के बेटे मोहम्मद आजम ने बनवाना शुरू किया था. 

इसका नाम पड़ोस में बने लाल बगीचे से लिया गया है. इससे पहले इसे औरंगाबाद फोर्ट कहा जाता था.

मोहम्मद आजम 15 महीने तक बंगाल में रहा. उसके जाने के बाद इस किले का काम रुक गया और किला अधूरा रह गया. 

इसके बाद शाइस्ता खान ढाका आया और उसने किले का काम दोबारा शुरू कराया. इस दौरान उसकी बेटी ईरान बीव की मौत हो गई. 

बेटी की मृत्यु के बाद शाइस्ता ने किले को अपशगुन माना और इसे अधूरा ही छोड़ दिया.