Jan 23, 2024, 02:27 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बुर्ज खलीफा पर भगवान राम? जानें सच 

Smita Mugdha

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा संपन्न हुई और पूरी दुनिया में इसका उत्साह देखा गया. 

सोशल मीडिया पर दुनिया भर में राम भक्तों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो शेयर किया गया.

सोशल मीडिया पर दुबई के बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की तस्वीर वाले पोस्ट जमकर शेयर किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने फोटो शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि बुर्ज खलीफा भी राममय है. जानें सच.

बुर्ज खलीफा से जुड़े आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स इससे संबंधित कोई पोस्ट जारी नहीं किया गया है.

इसके अलावा इमेज को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह तस्वीर एडिट की गई है. बुर्ज खलीफा पर राम की तस्वीर का दावा झूठा है.

रामलला के स्वागत की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिली है, इसमें कोई शक नहीं है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी का आवास एंटीलिया भी राममय नजर आया था.

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.