Jan 24, 2024, 06:56 PM IST

Thar से किया ऐसा काम, आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान

Kuldeep Panwar

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अनूठी वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब फिर उन्होंने एक वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की है, जो आपको चौंका देगी.

आनंद महिंद्रा ने एक लड़की की वीडियो शेयर की है, जो गोलगप्पे बेचती है. खास बात ये है कि यह लड़की गोलगप्पे का अपना ठेला महिंद्रा थार SUV के पीछे बांधकर लेकर आती है.

यह लड़की Btech Paani Puri Wali है, जिसने वीडियो में खुद बताया है कि वह पहले स्कूटी से अपना ठेला लेकर आती थी, फिर बुलेट से और अब महिंद्रा थार से इसे खींचती है.

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए वीडियो में यह लड़की लाल रंग की महिंद्रा थार गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठती दिख रही है, जिसके पीछे उसने अपना गोलगप्पे का सुंदर सा ठेला बांधा हुआ है.

यह लड़की गोलगप्पे का ठेला खींच रही थार गाड़ी को फर्राटे से शहर की सड़कों पर दौड़ाती हुई ले जा रही है. इसके बाद वो एक जगह थमकर अपना बिजनेस शुरू करती है.

Btech Paani Puri वाली थार गाड़ी से गोलगप्पे आदि निकालकर अपने ठेले पर सजाती है. साथ ही कहती है कि कोशिश करें और मेहनत करते रहें. 

आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ऑफ रोड वाहन किसलिए होते हैं? लोगों को वहां ले जाने के लिए जहां वे पहले नहीं जा पाए हैं.

महिंद्रा ने कैप्शन में आगे लिखा है, हम चाहते हैं कि हमारी गाड़ियां लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें. आप जानते हैं कि यह वीडियो मुझे क्यों पसंद है...

अब आपको Btech Paani Puri Wali लड़की के बारे में भी बता दें तो वह दिल्ली के जनकपुरी इलाके के प्रेमनगर में अपना बिजनेस चलाती है. 

Btech Paani Puri के पांच शहरों दिल्ली, अहमदाबाद, भुज, बिहार और जयपुर में आउटलेट हैं, जहां जाकर आप इस खास पानी पूरी यानी गोलगप्पे का मजा ले सकते हैं.