Dec 16, 2023, 10:22 PM IST

महिला या पुरुष, किसका दिमाग चलता तेज

DNA WEB DESK

आपने कई बार यह सुना होगा कि वैज्ञानिक तौर पर यह सच है कि पुरुषों की अपेक्षा औरतों का दिमाग छोटा होता है.

महिलाओं और पुरुषों के दिमाग को लेकर कई तरह के शोध किए जाते हैं.

सभी शोधों के रिजल्ट भी अलग-अलग होते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि महिला और पुरुष में किसका दिमाग तेज चलता है.

 पुरुष के तुलना में औरतों का दिमाग 14 फीसदी छोटा है. छोटे दिमाग पर वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों के पास ब्रेन सेल्स की तादाद ज्यादा है.

 जबकि महिलाओं के पास ब्रेन सेल्स की तादाद पुरुषों के मुकाबले कम है. ब्रेन सेल्स की उपलब्धता ही किसी व्यक्ति के दिमाग का साइज बताती है.

औरतों में कम दिमाग होने के वाबजूद वे पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा कुशलता से दिमाग का प्रयोग करती हैं. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों के पास भले ही ब्रेन सेल्स का भंडार हो लेकिन औरतों के पास रीजनिंग और न्यूरॉन के बीच बेहतर कनेक्शन होता है.

दिमाग में कम सेल्स होने के बावजूद औरतें जल्द डिसीजन और बेहतर निर्णय क्षमता का परिचय देती हैं. 

यहां पर आपको यह भी बता दें कि दिमाग, शरीर के तापमान, ब्लडप्रेशर, दिल की धड़कन और सांस को भी नियंत्रित करता है.