Jun 25, 2024, 05:54 PM IST

Wife के सामने पति के साथ जो 9 फीट की Shark ने किया, रौंगटे खड़े कर देगा

Syed Jafri

थेडियस कुबिंस्की नाम के शख्स का पानी में कूदना भर था उसपर बुल शार्क ने ऐसा अटैक किया कि समुंद्र का पानी लाल हो गया.

बताया जा रहा है कि हमला इतना खतरनाक था कि  जैसे ही शार्क ने व्यक्ति को पकड़ा उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए.

69 वर्षीय उस शख्स की पत्नी केवल भयभीत होकर यह दृश्य देखती रहीं, महिला के सामने ठीक वैसा ही सीन था जैसा कि हमने 'जॉज़' नाम की फिल्म में देखा.

9 फीट, 400 पाउंड वजनी बुल शार्क उथले पानी में थी, तभी उसने थाडेयस के दाहिने हिस्से पर काट लिया. काटने से उसकी पसलियां कुचल गईं और उसका लीवर फट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर मर गया.

बाद में मेडिकल जांचकर्ताओं ने बताया कि शार्क के काटने का निशान अर्धचंद्राकार था, जो उसके दाहिने बगल से लेकर कूल्हे तक लगभग 15 इंच तक फैला हुआ था.

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शार्क अटैक फाइल के निदेशक और समुद्री जीवविज्ञानी जॉर्ज एच. बर्गेस ने टाम्पा बे टाइम्स को बताया, 'शार्क वहां भोजन की तलाश में थी और अपना सामान्य जीवन जी रही थी'.

कहा ये भी जाता है कि शार्क अटैक में पीड़ित को बचने का कोई मौका नहीं मिला. चोट की गंभीरता के कारण उसकी बहुत जल्दी मौत हो गई.

बताते चलें कि सिर्फ यूरोप में ही हर साल लाखों लोग शार्क के हमलों से दो चार होते हैं, जिनमें हजारों लोग मरते हैं.

कहा जाता है कि कोई अगर शार्क के जबड़े में फंस गया तो उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.