Sep 18, 2023, 07:31 PM IST

बिना कोचिंग के IAS बनी ये लड़की, ऐसे क्रैक किया UPSC

Kavita Mishra

हर साल लाखों अभ्यर्थी महीनों की कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं. जिनमें से कुछ लोग ही सफल हो पाते हैं. 

कुछ लोग कई कोचिंग करने के बाद भी इस एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते, वहीं, कुछ अभ्यर्थी अपने मेहनत और लगन के दम पर अपना सपना पूरा कर लेते हैं. 

हम आपको एक ऐसी ही महिला आईएएस की कहानी बताएंगे. जिन्होंने बिना कोचिंग के इस एग्जाम में सफलता हासिल की है. 

हम यहां आईएएस तेजस्वी राणा के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी में सफलता हासिल की और AIR 12 हासिल की.

आईएएस तेजस्वी राणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. उन्होंने 12th के बाद जेईई परीक्षा पास करके उन्हें आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया. 

पढ़ाई के दौरान वह सिविल सर्विस की तरफ आकर्षित हो गई थीं. तभी उन्होंने ठान लिया कि उन्हें आईएएस ऑफिसर बनना है. 

आईएएस ऑफिसर तेजस्वी राणा ने 2015 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी. इसमें वह केवल प्रीलिम्स पास कर पाई थीं. उन्होंने अपने बेसिक्स क्लियर करने के लिए 6वीं से 12वीं तक की NCERT किताबों से पढ़ाई की थी. उन्होंने काफी सोच-समझकर इकोनॉमिक्स को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुना था.

उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारी में जुट गईं. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में अपना दूसरा अटेंप्ट दिया, जिसमें वह सफल रही. उन्होंने AIR 12 हासिल करते हुए आईएएस ऑफिसर का पद प्राप्त कर लिया.

 आईएएस तेजस्वी राणा ने 2016 बैच के आईपीएस ऑफिसर अभिषेक गुप्ता से शादी की है. अभिषेक पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं और इसी आधार पर तेजस्वी को भी वेस्ट बंगाल कैडर में नियुक्ति मिल गई है.