May 24, 2024, 07:06 PM IST

चरसियों का 'मक्का' है नीले रंग में रंगा ये शहर,क्यों है Blue ये रही वजह

Aditya Katariya

दुनियाभर में ऐसे कई शहर है जो किसी न किसी वजह से मशहूर हैं.

कोई अपनी साफ-साफाई के लिए जाना जाता है, तो कोई अपनी खूबसूरती के लिए . 

आज हम आपको एक ऐसे शहर के बार में बताएंगे जो अपने रंग के लिए काफी मशहूर है.  

इस शहर में घर, दीवार, से लेकर सड़कों तक सब नीले रंग में रंगें हैं.  इस शहर को 'कोबाल्‍ट ब्‍लू सिटी' भी कहते हैं.

इस शहर का नाम शफशवन है. ये मोरक्‍को के सबसे पवित्र शहरों में से एक में गिना जाता है

शहर के लोग नीले रंग को प‍व‍ित्रता का प्रतीक मानते हैं, इसी वजह से पूरा शहर नीले रंग में रंगा है. 

नीले रंग को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि इससे मच्‍छर दूर रहते हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि इस रंग का इस्तेमाल शहर को खूबसूरत बनाने के लिए किया है. 

दुनियाभर में इस्‍तेमाल होने वाली चरस की 40 फीसदी सप्‍लाई यही से की जाती है.