Aug 6, 2024, 11:37 AM IST

पासपोर्ट के बिना नहीं देख पाएंगे ये मुगल इमारतें 

Anamika Mishra

मुगलों ने भारत में कई सूबसूरत और भव्य इमारतों का निर्माण करवाया. 

भारत ही नहीं भारत के बाहर भी खूबसूरत मुगल इमारतें हैं जो मुगल साम्राज्य के सांस्कृतिक प्रभाव को दर्शाती हैं.  

लेकिन इन इमारत और स्मारकों को देखने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.

बिना पासपोर्ट आप दूसरे देश सफर नहीं कर सकते हैं.  

पाकिस्तान के लाहौर में बना लाहौर किले में शीश महल और दीवान-ए-आम जैसा इमारतें शामिल हैं. 

शाहदराबाद लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित एक ऐतिहासिक बाग है, जिसमें जहांगीर और नूरजहां का मकबरा शामिल है.  

बांग्लादेश के ढाका में बना लालबाग के किले का निर्माण औरंगजेब के बेटे राजकुमार मोहम्मद आजम शाह ने शुरू करवाया था.

बांग्लादेश की लालबाग शाही मस्जिद को मुगलों द्वारा बनवाई गई देश की सबसे बड़ी इस्लामी इमारत माना जाता है. 

बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में बनी है. इस मस्जिद को 1673 ई. में औरंगजेब ने बनवाया था.