Mar 9, 2024, 07:04 PM IST

कितने पढ़े लिखे हैं एशिया के नंबर-1 रईस Mukesh Ambani

Kuldeep Panwar

रिलायंस ग्रुप दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है, जिसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. मुकेश भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति हैं.

Reliance Industries Limited को मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी ने दिग्गज कंपनी बनाया था, जिसे मुकेश ने और बड़ा वेंचर बना दिया है.

मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शुमार किए जाते हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि वे कितने और कहां से पढ़े-लिखे हुए हैं.

मुकेश अंबानी ही नहीं हम आपको उनकी वाइफ नीता अंबानी व बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी और उनके जीवनसाथियों की एजुकेशन भी बताएंगे.

मुकेश अंबानी ने मुंबई के हिल ग्रांगे हाई स्कूल से पढ़ाई शुरू की थी. कुछ समय वे सेंट जेवियर्स कॉलेज में भी पढ़े और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. 

आपको हैरानी होगी कि मुकेश ने बिजनेस का हुनर विदेश में नहीं सीखा है. वे स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी से MBA करने गए थे, लेकिन 1980 में बीच में ही लौटकर फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया था.

मुकेश अंबानी ने पिता से विरासत में मिले बिजनेस को जैसे 4 गुना कर दिया है. उससे साफ है कि बिजनेस कॉलेज की डिग्री नहीं दिमाग से चलता है.

नीतेश की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कामर्स एंड इकोनॉमिक्स से BCom किया है. वे टीचर भी रह चुकी हैं.

मुकेश के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. वे USA की ब्राउन यूनिवर्सिटी के  इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं.

आकाश की जुड़वां बहन ईशा अंबानी भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही पढ़ी हैं. वे येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी से MBA कर चुकी हैं.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है.

आकाश की पत्नी श्लोका मेहता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलोजी में ग्रेजुएशन की है, जबकि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से वे LAW कर चुकी हैं.

ईशा के पति आनंद पीरामल ने भी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन की है. इसके बाद वे भी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ही पढ़े हैं.

अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति व इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है. राधिका भी अपनी सास नीता की तरह भरतनाट्यम डांसर हैं.