Feb 6, 2024, 02:50 PM IST

मुकेश अंबानी खाने में क्या खाते हैं?

Kuldeep Panwar

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अमीरी के लिहाज से दुनिया की टॉप शख्सियतों में शामिल हैं. उनका रहन-सहन भी आलीशान है.

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को देश के सबसे महंगे और आलीशान घरों में गिना जाता है, जबकि उनके पास भारत की सबसे महंगी कारों का काफिला है.

इतने अमीर मुकेश अंबानी रोजाना खाने में क्या खाते हैं? ये सवाल आपके दिमाग में होगा और आप सोचते होंगे कि इतना अमीर आदमी बहुत सारे पकवान खाता होगा, लेकिन सच इससे एकदम उलट है. 

मुकेश अंबानी के खाने-पीने को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है. खाने के मामले में मुकेश को बेहद सादा व्यक्ति बताया गया है.

पहले आपको बता दें कि मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार के लिए एक खास मशीन से आटा तैयार किया जाता है. इसी आटे से उनकी रोटी बनाई जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी बेहद सादा और शाकाहारी खाना पसंद करते हैं. वह किसी तरह का जंक फूड नहीं खाते और कभी अल्कोहल नहीं पीते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में मुकेश अंबानी के नाश्ते के बारे में बताया गया है. नाश्ते में मुकेश अंबानी को एक गिलास पपीते का जूस पीना और इडली-सांभर खाना पसंद है.

मुकेश अंबानी का लंच और डिनर पूरी तरह गुजराती रेसीपीज से तैयार किया जाता है. वे लंच-डिनर में किसी एक तरह की दाल, चावल, चपाती और कोई एक सीजनल सब्जी खाते हैं.

मुकेश अंबानी देशी स्नैक्स के भी शौकीन हैं. एक आम गुजराती व्यक्ति की तरह दुनिया के अमीरों में शामिल मुकेश को भी पापड़ी चाट आदि खाने का बेहद शौक है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मुकेश एक बार में ज्यादा खाना खाने के बजाय पूरा दिन छोटे-छोटे फूड ब्रेक लेने में ज्यादा यकीन करते हैं.

मुकेश अंबानी के यहां फाइव स्टार होटल के शेफ के स्तर का कुक खाना बनाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस कुक की सैलरी 2 लाख रुपये महीना से ज्यादा होती है.