Jul 11, 2024, 10:47 PM IST

NASA को मिल गया एलियंस का ठिकाना 

Sumit Tiwari

NASA के वैज्ञानिक कई सालों से एलियंस की खोज में लगे हुए हैं. वे इसको लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट भी करते रहते हैं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसा टेलीस्कॉप तैयार किया है. जो अतंरिक्ष में पृथ्वी जैसे गृहों की खोज कर सकता है. 

साथ ही NASA एलियंस की दुनिया के बारे में भी पता करने के लिए एक नया कदम उठाने जा रहा है. 

NASA एक ऐसे मिशन को लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें एलियंस को खोजने का प्रयास किया जाएगा. 

NASA ने कहा कि इस टेलीस्कॉप के से हम 2050 तक एक ऐसा गृह खोज निकालेंगे जहां पर मानव जीवन संभव हो.

विज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के गृह पर पहले से कोई अन्य प्रजाति मौजूद हो सकती है.

इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों ने करीब 25 ऐसे गृहों की खोज कर ली है. 

इस मिशन को 2040 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दूसरे गृहों से सिग्नल मिलना शुरू हो जाएंगे.