Feb 10, 2024, 07:08 AM IST

क्या पाकिस्तान में हिंदू भी बन सकते हैं प्रधानमंत्री?

Kavita Mishra

 पाकिस्तान में 8 फ़रवरी को हुए चुनाव के नतीजों की स्थिति अब लगभग साफ हो चुकी है.

अब तक आए नतीजों के अनुसार, नेशनल असेंबली में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है.

 इस बीच हम आपको बातएंगे कि कोई हिन्दू व्यक्ति पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बन सकता है या नहीं.

पाकिस्तान में कोई गैर-मुस्लिम शख्स प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बन सकता है.

पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 41 और 91 के मुताबिक, अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बन सकते. 

इस मौजूदा प्रावधान को बदलने की भी कोशिश हुई लेकिन ये नहीं हो सका.

अक्टूबर 2019 में पीपीपी पार्टी के पाकिस्तानी सांसद नवीद आमिर जीवा ने संसद में मांग की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था. 

इस संशोधन के जरिए वे चाहते थे कि पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों को भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनने का अधिकार मिले लेकिन इस बिल को निरस्त कर दिया गया.

इसके बाद साफ हो चुका है कि कोई भी गैर-मुस्लिम पाकिस्तान का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है.