Nov 6, 2024, 11:13 PM IST

दुनिया के 5 देश, जहां नहीं रहता कोई भारतीय

Kuldeep Panwar

अंग्रेजों ने जब भारत को अपनी गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा था, तब वे यहां के लोगों का मजदूरी के लिए अपने दूसरे उपनिवेशों में ले जाते थे.

अंग्रेजों के कारण और रोजगार के लिए भारतीयों के दूसरे देशों में लगातार जाने से आज दुनिया के तकरीबन हर देश में भारतवंशी मौजूद हैं.

ऐसे में यदि कोई कहे कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां दूतावास के अलावा कोई भारतीय मौजूद नहीं मिलेगा तो आप हैरान रह जाएंगे.

हम आज आपको ऐसे ही 5 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको एक भी भारतीय नागरिकता वाले व्यक्ति की मौजूदगी नहीं मिलेगी.

सबसे पहले भारत का ही हिस्सा रहे अपने पड़ोसी पाकिस्तान की बात करेंगे, जहां पर कोई भी भारतीय नागरिक स्थायी रूप से नहीं बस सकता है.

दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी में 26 जून, 2023 की जनगणना के हिसाब से 764 लोगों की आबादी में एक भी भारतीय नागरिक नहीं है.

यूरोपीय देश बुल्गारिया में 6,951,482 लोग रहते हैं. यहां 2019 की जनगणना के हिसाब से एक भी भारतीय नागरिक स्थायी रूप से नहीं रहता है. 

इटली के बीच में मौजूद देश सैन मैरिनो में भी 33,660 लोग रहते हैं. यहां भारतीय घूमने आते हैं, पर कोई भारतीय यहां स्थायी नागरिक नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के करीब प्रशांत महासागर में मौजूद एलिस आइलैंड नाम से मशहूर तुवालु की 10,000 लोगों की आबादी में भी कोई भारतीय नहीं है.