Nov 6, 2024, 10:11 PM IST

US में पहली बार जीते एकसाथ 6 भारतीय, जानें कौन हैं वे

Kuldeep Panwar

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के साथ ही वहां की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का चुनाव भी आयोजित किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है, लेकिन फिर भी भारतीयों के चेहरे खिले हुए हैं.

दरअसल अमेरिका के इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के छह लोगों ने वहां के निचले सदन का चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है.

इस ऐतिहासिक जीत ने वहां की राजनीति में भारतीयों की बढ़ती धमक दिखाई है. साथ ही यूएस संसद में भी उनकी आवाज मजबूत हुई है.

इस सफलता में सबसे ऐतिहासिक जीत पेशे से वकील सुहास सुब्रमण्यम की मानी जा रही है, जो वर्जीनिया से जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं.

पूरे ईस्ट कोस्ट से जीतने वाले पहले भारतीय सुब्रमण्यम अभी वर्जीनिया स्टेट सीनेटर हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लेंसी को हराया है.

सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल व्हाइट हाउस के एडवाइजर भी रह चुके हैं और भारतवंशी समुदाय का प्रमुख चेहरा हैं.

सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल व्हाइट हाउस के एडवाइजर भी रह चुके हैं और भारतवंशी समुदाय का प्रमुख चेहरा हैं.

इस बार जीतने वालों में श्री थानेदार भी शामिल हैं, जो मिशिगन की 13वीं डिस्ट्रिक्ट सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रही हैं.

राजा कृष्णमूर्ति लगातार 5वीं बार चुनाव जीतने वाले भारतीय बने हैं. उन्होंने इल्नियोस की 7वीं डिस्ट्रिक्ट सीट से जीत हासिल की है.

यूएस में पीएम मोदी की सरकार की कट्टर आलोचक कहलाने वाली प्रमिला जयपाल भी फिर से चुनावी जीत हासिल करने में सफल रही हैं.

भारतीय कांग्रेस पार्टी की समर्थक कही जाने वाली प्रमिला जयपाल ने वॉशिंगटन की 7वीं डिस्ट्रिक्ट सीट से चुनावी जीत हासिल की है.

कैलिफोर्निया की 17वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट पर भी भारतवंशी आरओ खन्ना ने जीत के साथ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का टिकट पाया है.

पेशे से फिजिशियन डॉ. अमी बेरा साल 2013 से कैलिफोर्निया की छठी डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वे फिर से जीतने में सफल हुए हैं.

लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में पहुंचने वाली डॉ. अमी बेरा सबसे सीनियर भारतवंशी सांसद भी बने हैं.

अभी यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि एरिजोना की डिस्ट्रिक्ट-1 सीट पर भारतवंशी अमीश शाह भी अपने प्रतिद्वंद्वी को गिनती में टक्कर दे रहे हैं.