Dec 24, 2023, 10:34 PM IST

पाकिस्तान में ऐसे बनते हैं IAS

Kavita Mishra

भारत के सिविल सर्विस एग्जाम की तरह पाकिस्तान की 'सिविल सर्विस' परीक्षा भी पाकिस्तान की मुश्किल परीक्षाओं में से एक है.

 भारत में यूनियन पब्लिक सिविल सर्विस एग्जाम पास करने वालो को जो पद मिलते हैं, उनमें IAS IPS लोकप्रिय पदों में शुमार हैं. 

आज हम आपको पकिस्तान में होने वाली इसी लेवल की परीक्षा के बारे में बताएंगे. 

जैसे हिन्दुस्तान में IAS होते हैं, उसी तरह पाकिस्तान में जो पद दिया जाता है, उसका नाम PAS यानि पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Pakistan Administrative Service, PAS) है.

भारत में आईएएस के चयन के लिए सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाता है, लेकिन पाकिस्तान में इस परीक्षा को सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज कहा जाता है.

 ऐसे में सेंट्रल सर्विसेज परीक्षा पास करने के बाद ही कोई उम्मीदवार पीएएस बनता है. भारत की पाकिस्तान में भी एक लंबे प्रोसेस के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. 

 पाकिस्तान में होने वाली सुपीरियर सर्विसेज परीक्षा में भी काफी कम उम्मीदवार ही सेलेक्ट हो पाते हैं.

 पाकिस्तान में इस परीक्षा का आयोजन फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से करवाया जाता है. 

पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा यानि PAS पद पाने वाले ऑफिसर्स को उनके करियर के दौरान पूरे पाकिस्तान में विभिन्न विभागों के कामों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.