Jul 9, 2024, 10:03 PM IST

पाकिस्तान के वो ऐतिहासिक किले जो कभी थे भारत की शान

Rahish Khan

साल 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो कई ऐतिहासिक चीजें पाकिस्तान में चली गईं.

इनमें कुछ ऐतिहासिक किले भी शामिल थीं. आज ये किले भारत की तरह पाकिस्तान की शान बढ़ा रहे हैं. 

इनमें कुछ ऐतिहासिक किले भी शामिल थीं. आज ये किले भारत की तरह पाकिस्तान की शान बढ़ा रहे हैं. 

Rohtas Fort

चोलिस्तान के रेगिस्तान में लाल ईंटों से बना डेरावर किला बहुत खूबसूरत नजर आता है. इसे राजस्थान के एक हिंदू शासक द्वारा किया गया था.

Derawar Fort

बाल्टिट फोर्ट 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. यह गिलकित-बाल्टिस्तान की एक पहाड़ी चोटी पर स्थित है. एक समय यह भारत की शान होता था.

Baltit Fort

रानीकोट किला दुनिया का सबसे बड़ा किला माना जाता है. यह पाकिस्तान के जमशोरो जिले में स्थित है

Ranikot Fort

अल्टिट किला करीब 900 साल पुराना है. यह पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में है. 

Altit Fort