Sep 14, 2024, 11:06 PM IST

पाकिस्तान में रेड लाइट जंप करने पर कितना है चालान

Kuldeep Panwar

पाकिस्तान के जो वीडियोज सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. उनमें वहां के सभी शहरों में बेतरतीब सा ट्रैफिक दिखाई देता है.

यदि आप ये वीडियोज देखकर सोच रहे हैं कि वहां ट्रैफिक रूल्स सख्त नहीं हैं तो आप गलत हैं. वहां भी कठोर नियम बनाए गए हैं.

पाकिस्तान में भी सिग्नल पर रेड लाइट जंप करना गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके लिए मोटा जुर्माना भी लगाने का प्रावधान है.

पाकिस्तान में ट्रैफिक वार्डन्स इतने सख्त हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का भी चालान काट चुके हैं.

पाकिस्तान में रेड लाइट सिग्नल होने के बावजूद मोटरसाइकिल चलाने पर उसके ड्राइवर से 500 रुपये का चालान वसूला जाता है.

कार-जीप को भी सिग्नल तोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है, लेकिन ट्रक-बस के लिए यह जुर्माना 1,000 रुपये है.

पाकिस्तान में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर बाइक का 2,000 रुपये और कार-जीप का 3,000 रुपये का ट्रैफिक चालान कटता है.

पाकिस्तान में यदि ट्रक-बस जैसे भारी वाहन रॉन्ग साइड यानी सड़क पर उल्टी दिशा में चलते हैं तो बहुत मोटी पेनल्टी लगाई जाती है.

भारत में भी रेड लाइट जंप करने पर मोटा जुर्माना वसूला जाता है. भारत में रेड लाइट जंप पर 1,000 से 5,000 रुपये तक जुर्माना है.

भारत में मोटर व्हीकल्स रूल्स को बार-बार तोड़ने वाले ड्राइवर को सख्त सजा देने का भी प्रावधान है. उनका लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है.