Sep 9, 2024, 09:12 AM IST

अपनी ही राख से पैदा होता है ये पक्षी 

Anamika Mishra

पुराने समय में किसी मशहूर चित्रकार ने इस पक्षी की पेंटिंग बनाई थी. 

ये पेंटिंग ऐसे पक्षी की थी जिसे मैजिकल पक्षी कहा जाता है. 

माना जाता है ये पक्षी जिस आग में जलकर मरता है उसी से फिर से पैदा हो जाता है. 

इस तरह ये पक्षी जलकर मरने से पहले कई सौ सालों तक जीवित रहता है. 

इसकी चोंच के छिद्रों से आग निकलती है.जिन लकड़ियों पर ये बैठा होता है, वे जलने लगती हैं.

ये पक्षी देखने में काफी बड़ा होता है, जैसे कि चील या मोर के साइज का. 

पावस की बूंद जब उस ढेर पर पड़ती है तो अपनी ही राख में से फिर एक पक्षी पैदा होता है.

ग्रीक और इजिप्ट में फीनिक्स पक्षी के बारे में कई सारी कहानियां हैं. 

इनके बारे में ये कहानी है कि ये पक्षी देवताओं के साथ स्वर्ग में रहते थे, मरने के समय ये धरती पर आता है.