Jul 12, 2024, 12:41 PM IST

वो देश जहां पर ट्रेनों और बसों में नहीं लगता किराया

Sumit Tiwari

हमारे देश में ट्रेनों और बसों से यात्रा करने के लिए आपको एक निश्चित किराया देना पड़ता है.

लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां ट्रेनों और बसों से यात्रा करने के लिए किराया नहीं लगता.  

इस देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से FREE हैं, आप पूरे देश में कहीं भी बिना टिकट घूम सकते है. 

अगर आप सोच रहे है कि इसकी वजह सरकारी ट्रांसपोर्ट को बेकार सुविधा हो तो आप गलत है.

इस देश की सभी सरकारी गाड़ियां एकदम चकाचक हैं. यहां पर बसों और ट्रेनों का इस्तमाल बहुत कम लोग करते हैं.

इसकी वजह है कि यहां के लोग बहुत अमीर है. ये देश अमीर देशों की लिस्ट में भी शामिल है.

हम यूरोप के देश लक्जमबर्ग की बात कर रहे है. इश देश में लोगों की सैलरी करोड़ों में होती है.

यहां के लोगों के पास पर्सनल लग्जरी गाड़ियां हैं. वे खुद की गाड़ियों से सफर करना पसंद करते हैं.

इसी के चलते यहां सरकार ने 29 फरवरी 2020 को सभी वाहनों से किराया खत्म कर दिया था.