Jul 28, 2024, 11:24 PM IST

ऊंट के बाल से बनती है यहां राजा की पोशाक, कीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा

DNA WEB DESK

दुनिया भर के अमीरों के एक से बढ़कर एक शौक होते हैं और इसके लिए वो लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. 

कतर के शाही परिवार यानी अमीर कुछ खास मौकों पर बिष्ट नाम की पोशाक पहनते हैं. इसकी खासियत जानें. 

बिष्ट अरब देशों में प्रचलित पुरुषों का पारंपरिक लबादा है जो वर्ल्ड कप जीतने पर लियोनेल मेसी को भी पहनाया गया था.

यह ऊंट के बाल और बकरी के ऊन से बना होता है और इसे सिर्फ खास मौकों पर ही पहना जाता है. 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाही परिवार के लोग जो बिष्ट पहनते हैं उसे पारंपरिक कारीगर हाथ से तैयार करते हैं. 

इस बिष्ट के बॉर्डर पर सोने की नक्काशी होती है और इस वजह से यह बेहद महंगी होती है और इसे कारीगर तैयार करते हैं.

आपको शायद पता न हो कि पैसा होने पर भी इसे आम लोग नहीं खरीद सकते हैं, क्योंकि शाही परिवार इसे बेचने की अनुमति नहीं देते हैं. 

सिर्फ खास लोगों को ही यह बिष्ट तोहफे के तौर पर दिया जाता है और इसे शादी-विवाह या किसी बड़े शाही मौके पर पहना जाता है. 

भारतीय रुपये में इस बिष्ट की कीमत करोड़ों तक में हो सकती है, लेकिन इसे खरीदना या बेचना मुमकिन नहीं है.