Jun 10, 2024, 12:49 PM IST

जानें कब बनवाया गया था Jal Mahal, क्या थी इसे बनवाने की Story

Puneet Jain

महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों के लिए जयपुर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. 

जयपुर की मान सागर झील में स्थित जल महल का शुमार विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन में है. 

जल महल को राजा सवाई जय सिंह 2 ने साल 1750 में बनवाया था.

इसका आर्किटेक्चर राजपूत और मुगल स्टाइल को दर्शाता है.

अपनी रानियों के साथ समय बिताने के लिए राजा सवाई जय सिंह ने इस महल को बनवाया था. 

खाली समय में राजा सवाई जय सिंह यहां पानी में मौजूद बत्तखों का शिकार किया करते थे. 

इसको लाल बलुआ पत्थर की मदद से तैयार किया गया है.

इस महल में टूरिस्ट के जाने पर मनाही है, इसलिए आप इसे केवल दूर से ही देख सकते हैं.

जल महल के ऊपर एक बाग है, जिसे चमेली बाग के नाम से जाना जाता है. इस महल में 5 फ्लोर हैं लेकिन बाहर से देखने पर लगता है कि मानों इसमें केवल एक ही मंजिल मौजूद है.