Mar 13, 2024, 12:28 PM IST

इस शहर में है तैरती हुई मस्जिद? जानें कैसे पढ़ते है यहां नमाज

Anamika Mishra

इस मस्जिद का नाम अल रहमा मस्जिद है, साथ ही इसे फातिमा अल-जहरा मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है.

यह मस्जिद समुद्र तट के उत्तरी सिरे पर बनी हुई है और 2,400 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करती है.

इस मस्जिद का निर्माण 1985 में हुआ था और समुद्र पर बने होने की वजह से यह यहां आने वाले पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है. 

समुद्र के किनारे बने होने की वजह से शानदार नजारे और ठंडी हवा के लिए आप सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां जा सकते हैं.

दीवारों पर शास्त्रीय इस्लामी डिजाइन और वास्तुशिल्प शैली इस मस्जिद को और अदभुत बनाती हैं. 

इसकी छत पर रंगीन कांच की एक सुंदर रिंग है जो दिन के समय सुनहरी धूप से नीचे पूरे हॉल को रौशन करती है.

इसमें 56 खिड़कियां भी हैं जो लोगों को बाहर पानी के जादुई दृश्यों का आनंद लेने में मदद करती हैं. 

रात के समय इस मस्जिद की खूबसूरती 100 गुना बड़ जाती है, जब यह सफेद इमारत लेजर लाइट्स से जगमगाती है. यह दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध करता है.

इस मस्जिद तक पहुंचने के लिए संगमरमर के पत्थरों से एक प्लैटफॉर्म बनाया गया है. 

आपको बता दें फ्लोटिंग मस्जिद के नाम से प्रसिद्ध यह मस्जिद साऊदी अरब के जेद्दा शहर के तट पर लाल सागर में स्थित है.