May 15, 2024, 02:28 PM IST

लंका जल गई पर आज भी मौजूद है रावण का किला, सुविधाएं देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Utkarsha Srivastava

रावण की लंका के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप रावण के उस किले के बारे में जानते हैं जो 5000 साल पहले बनवाया गया था.

बताया जाता है कि इस किले को धन देवता कुबेर ने बनाया था, जो आज भी मौजूद है. रावण के इस किले के बारे में कई दिलचस्प और हैरान कर देने वाली डीटेल्स सामने आई हैं.

यह किला 600 फीट ऊंची चट्टान पर है जो श्रीलंका के बीचोबीच मौजूद है. चट्टान के शीर्ष पर 5000 साल पहले रावण का महल हुआ करता था. इसके आसपास घना जंगल पसरा हुआ है.

193 साल पहले मिली इस जगह का नाम है सिगिरिया. 1831 से पहले इस साइट के बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता था. आज की तारीख में यह श्रीलंका का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है.

ब्रिटिश सेना के मेजर जोनाथन फोर्ब्स घुड़सवारी के दौरान इस साइट पर पहली बार आए थे. इसकी भव्यता देखकर वे चौंक गए थे. उन्हें लगा कि यह कभी विशाल नगर रहा होगा. 

इस भव्य खंडहर में मिली चीजों के आधार पर कुछ लोगों का मानना है कि यह रामायण में बताए गए लंकापति रावण के महल जैसा मालूम होता है. उसके बाद यह बात आग की तरह पसरी.

इस किले तक पहुंचने के लिए 1258 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. जहां से सीढ़ियां शुरू होती हैं उस द्वार पर चट्टानों को काटकर शेर के दो पंजे बनाए गए हैं. इसे 'लॉयन गेट' कहते हैं. 

मान्यता है कि इस किले के अंदर सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट का भी इंतजाम किया गया था. यही नहीं यहां पानी के लिए पूरा वॉटर सिस्टम तैयार किया गया था, जिसके अवशेष मिले हैं.

यहां के इंटीरियर की बात करें तो यहां पर एक आलीशान दर्पण दीवार है, जहां आप अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं. इसके अलावा दीवारों पर अप्सराओं, गायकों और नर्तकियों के चित्र बने हुए हैं.

ये जगह भले ही आज खंडहर हो गई हो लेकिन अवशेष आज भी इसकी भव्यता की कहानी बखूबी सुनाते हैं. इस जगह को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में पहचाना है.