Aug 8, 2024, 12:20 AM IST

कौन है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स

Kuldeep Panwar

देश की राजधानी दिल्ली में एक से बढ़कर एक अमीर शख्स रहता है. हम आपको आज दिल्ली के सबसे अमीर शख्स के बारे में बता रहे हैं.

आम आदमी किसी गरीब को 10 रुपये देने से पहले दो बार सोचता है, लेकिन दिल्ली का सबसे अमीर शख्स रोजाना 5.5 करोड़ रुपये दान करता है.

द‍िल्‍ली के सबसे अमीर शख्‍स के तौर पर मशहूर ब‍िजनेसमैन श‍िव नाडर को पहचाना जाता है, जिनकी नेटवर्थ करीब 3 लाख करोड़ रुपये है.

फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में शिव नाडर के पास करीब 2,98,898 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान लगाया गया था.

शिव नाडर इंटरनेशनल आईटी कंसल्टिंग कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और चेयरमैन एमेरिट्स हैं, जो 60 देश में कारोबार करती है. 

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में जन्मे शिव नाडर और उनके दोस्तों ने साल 1976 में महज 1,87,000 रुपये में एक गैरेज से HCL यानी हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड की शुरुआत की थी.

कैल्कुलेटर मेकिंग से शुरू हुई माइक्रोकॉम्‍प कंपनी आज HCL नाम से दुनिया की टॉप IT कंपनीज में है, जो कंप्यूटर-लैपटॉप व प्रिंटर बनाने से लेकर आईटी कंसल्टेंसी भी देती है.

साल 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित शिव नाडर ने तूतीकोरिन के सेंट जोसेफ बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी. 

कोयम्बटूर के PSG कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर शिव नाडर ने वालचंद ग्रुप की कूपर इंजीनियरिंग लिमिटेड में नौकरी भी की थी.

करीब 40 साल तक HCL के चेयरमैन रहे शिव नाडर ने यह जिम्मेदारी अपनी बेटी रोशनी नाडर को दे दी है, जो भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. 

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव नाडर बड़े परोपकारी भी हैं, वित्त वर्ष 2022-2023 में उन्होंने 2,042 करोड़ रुपये दान किए, जो करीब 5.6 करोड़ रुपये रोजाना बैठते हैं.

शिव नाडर को इस दान के लिए हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट में लगातार तीन साल तक 'देश के सबसे उदार' व्यक्ति का खिताब दिया जा चुका है.