Nov 3, 2024, 03:14 PM IST
King Cobra के लिए ये बकरी है काल, देखते ही करती है सफाया
Sumit Tiwari
धरती पर सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती है, इनमें से किंग कोबरा सबसे ज्यादा विषैला होता है.
किंग कोबरा से हर जीव दूर रहना पसंद करता है क्योंकि ये बहुत जहरीला होता है.
लेकिन क्या आप जानते है कि एक बकरी होती है जो कि किंग कोबरा को देखते ही कच्चा चबा जाती है.
हम पाकिस्तान के नेशनल एनिमल मार्खोर के बारें में बात कर रहे है, ये बकरियों की एक प्रजाती होती है.
इसे सांपों का दुश्मन माना जाता है. ये बकरी अपने सर्पिल सींगो से सांप को घायल कर देती है.
ऐसा कहा जाता है कि जहां मार्खोर रहते है वहां पर सांप नजर नजर नहीं आते.
ये बकरी उत्तरी भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पाई जाती है.
मार्खोर 2000 से 11,800 फीट तक ऊंचे पहाड़ों में रहते हैं.
Next:
शराब की राजधानी कहलाता है ये भारतीय शहर
Click To More..