Nov 9, 2024, 02:41 PM IST

सऊदी अरब में कितनी है सिखों की आबादी?

Sumit Tiwari

सऊदी अरब में सबसे ज्यादा तादात में मुसलमान रहते है.

मिडिल ईस्ट का देश सऊदी अरब पूरी तरह से मुस्लिम बहुल देश है.

इस देश में दुनिया भर से मुसलमान तीर्थयात्रा करन पहुंचते हैं. 

बर्ल्ड बैंक की साल 2023 की रिपोर्ट के मुदाबिक सऊदी अरब की कुल आबादी 3 करोड़ 69 लाख है.

बोस्टान यूनीवर्सिटी के 2020 में एक डेटा जारी किया था. जिसके अनुसार देश में लगभग 31.5 मिलियन मुस्लिम रहते है. 

इस देश में मुसलमानों के बाद सबसे ज्यादा आबादी ईसाईयों की है. 

यहां पर ईसाई धर्म को मानने वाले 2.1 मिलियन लोग है. 

इस देश में 24 लाख 63 हजार भारतीय भी रहते हैं. 

सिखों की बात करें तो इस देश करीब 67 हजार सिखों की आबादी है.