Jun 1, 2024, 06:14 PM IST

शख्स ने SBI कर्मचारियों के खिलाफ की शिकायत, बैंक ने उसे ही दे डाली Warning

Aditya Katariya

आपने कई बार बैंकों में देखा होगा कर्मचारी गायब मिलते हैं, जिससे जरूरी कामकाज के लिए ग्राहकों को काफी परेशान होना पड़ता है. 

SBI के खिलाफ अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि यहां काम बहुत देरी से होता है.

हाल ही में SBI को लेकर ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बैंक पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.

राजस्थान के एक शख्स ने SBI बैंक के अंदर खाली कुर्सियों की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि जब वह बैंक की ब्रांच में गया तो वहां कोई भी कर्मचारी नहीं मिला. सभी एक साथ लंच करने गए हैं . 

जैसे ही शख्स का पोस्ट वायरल हुआ तो  SBI ने इस पर अपना जवाब दिया .

SBI ने लिखा कि 'असुविधा के लिए खेद है लेकिन सुरक्षा कारणों से बैंक के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है..' 

बैंक ने आगे कहा कि'अगर इस फोटो का गलत इस्तेमाल हुआ तो इसके जिम्मेदार आप होंगे। इसलिए हम सलाह देते हैं कि आप इस फोटो को तुरंत सोशल मीडिया से डिलीट कर दें' 

इस पोस्ट को ललित सोलंकी नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया, जिसे पर लाखों लोग रिएक्ट कर रहे हैं.