Sep 2, 2024, 02:55 PM IST

क्या है 'आब-ए-जमजम', जिसे कहा जाता है मुसलमानों का 'गंगाजल'

Aditya Prakash

आब-ए-जमजम को मुसलमानों का सबसे पवित्र पानी माना जाता है.

यही वजह है कि इसे मुसलमानों का गंगाजल भी कहा जाता है. 

जिस तरह से हिंदू धर्म में गांगाजल की अहमियत है, उसी तरह से इस्लाम में इस पानी को खास माना जाता है. 

आब-ए-जमजम ने कुआं अल्लाह की कुदरत माना जाता है. 

ये कुआं काबा खाना से करीब 20 मीटर की दूरी पर मौजूद है.

ये कुआं जमजम का चश्मा यानी कुआं हस मुसलमान के लिए खुदा का तोहफा माना जाता है. 

ये कुआं मक्का के मस्जिद-अल-हरम में मौजूद है. पूरी दुनिया के मुसलमान उस कुएं के पानी पवित्र मानते हैं.

लोग इस पानी को दोस्तों और रिश्तेदारों में तोहफे के तौर पर बांटते हैं.