Nov 18, 2024, 01:51 PM IST

भारत के इस राज्य में नहीं देना पड़ता एक भी रुपये टैक्स

Akanchha Singh

भारत में जिन लोगों की कमाई इनकम टैक्स के दायरे में आती है.  उन्हें हर साल टैक्स भरना पड़ता है.

वहीं जो लोग टैक्स भरने में देरी करते हैं उनको आयकर विभाग से नोटिस आ जाता है. 

टैक्स से सरकार देश को अच्छे से चला सकती है.

भारत के नॉर्थ ईस्ट इकलौता राज्य है, जहां एक भी रुपये नहीं लगता टैक्स. 

इस राज्य नाम है सिक्किम. यहां के लोग जमकर कमाई करते हैं और उन्हें एक भी रुपये टैक्स भी नहीं देना पड़ता.

बता दें कि सिक्किम की इस समय की आबादी 6.32 लाख है..

वहीं यहां ज्यादातर लोग किसानी का काम करते हैं.

इस राज्य हर व्यक्ति की कमाई उसकी अपनी होती है. यहां सरकार के खाते में कुछ नहीं जाता.

इस राज्य हर व्यक्ति की कमाई उसकी अपनी होती है. यहां सरकार के खाते में कुछ नहीं जाता.