Jul 15, 2024, 12:45 PM IST

इन चीजों से खौफ खाते हैं सांप

Anamika Mishra

आपने सुना होगा कि जैसे इंसान सांप से डरते हैं वैसे ही सांप भी इंसानों से डरते हैं. 

एक सांप दूसरी प्रजाति के सांपों से भी काफी डरता है. 

सांप अपनी जान बचाने के लिए बदबूदार तरल पदार्थ को छोड़ते हैं. 

इसके साथ ही वह कुंडली मारकर और फुफकार कर भी लोगों को डराने की कोशिश करते हैं. 

माना जाता है कि ज्यादा तेज रोशनी में सांप अंधे भी हो जाते हैं. 

इसके अलावा सांपों को ज्यादा तेज शोर से भी डर लगता है. 

सांपों को तेज खुशबू से भी डर लगता है. 

लहसुन, नींबू, दालचीनी और मिंट की खुशबू सूंघते ही सांप घबराने लगते हैं. 

लहसुन, नींबू, दालचीनी और मिंट की खुशबू सूंघते ही सांप घबराने लगते हैं.