Nov 6, 2024, 01:44 PM IST

सफलता होगी आपके कदमों में, अगर मान ली स्टीफन हॉकिंग की ये बातें

Akanchha Singh

हर व्यक्ति अपने काम से सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है.

आइए जानते हैं सफल होने के लिए स्टीफन हॉकिंग की कुछ बातें..

मेरे पास बहुत कुछ है करने को. मुझे समय बर्बाद करने से नफरत है.

काम से  आपको अर्थ और उद्देश्य मिलता है. इसके बिना लाइफ अधूरी है.

वहीं जो लोग अपनी IQ को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वो लूजर होते हैं.

लाइफ में हमेशा अपने अंदर कुछ न कुछ बदलाव करना जरूरी है, क्योंकि बुद्धिमता बदलाव को अपनाने में ही है.

इसके साथ ही यह जरूर याद रखिए की लोग अपसे दूर हो जाएंगे अगर आप हमेशा गुस्से में रहेंगे तो.

स्टीफन हॉकिंग ने कहते थे कि वास्तविकता की कोई अनोखी तस्वीर नहीं होती है.

साथ ही वह यह भी कहते थे कि मेरा यह विश्वास है कि कोई भी चीज खुद को असंभव नहीं बना सकती है