Oct 16, 2023, 11:23 PM IST

इस मुस्लिम देश में बने हैं कई मंदिर 

DNA WEB DESK

दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं, जहां मंदिर बने हुए हैं. पाकिस्तान में 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्धपीठ है.

एक देश ऐसा भी है, जो सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला है. उसके बाद भी इस देश में कई मंदिर हैं. 

इस मुस्लिम बाहुल्य देश में कई विश्व प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि वो देश कौनसा है. 

हम यहां बात कर रहे हैं, इस्लामिक देश इंडोनेशिया. इंडोनेशिया में कई ऐतिहासिक मंदिर, पारंपरिक संगीत, नृत्य का आनंद लेने के लिए दुनियाभर से सैलानी पहुंचते हैं.

इस देश की सर्वाधिक आबादी मुस्लिम नागरिकों की है लेकिन लाखों हिंदू भी यहां रहते हैं.

इंडोनेशिया का सबसे बड़ा मंदिर प्रम्बानन है. इस मंदिर के परिसर में शिव, विष्णु और ब्रह्म के अलग अलग मंदिर बने हैं.

इंडोनेशिया के बाली आईलैंड रहस्यमयी तनाह लोत मंदिर स्थित है. यह मंदिर समुद्र देवता को समर्पित है.

 इंडोनेशिया में आज भी हिंदू धार्मिक पुस्तकों का काफी महत्व है. यहां के लोग भगवान राम समेत कई हिंदू देवताओं को पूजते है. 

यहां मुस्लिमों नाम के साथ ही हिंदू और संस्कृत के नामों का प्रभाव भी देखने को मिलता है. यहां तक कि बच्चों के नाम भी हिंदू नाम पर होते हैं.