Apr 23, 2024, 11:10 AM IST

मक्का में क्यों नहीं जा सकते गैर-मुस्लिम 

DNA WEB DESK

इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में मक्का और मदीना का नाम आता है. पैगंबर मोहम्मद का जन्म भी यहीं हुआ था. 

मक्का और मदीना दो शहर हैं, जहां हज यात्रा होती है. ऐसा माना जाता है कि इस्लाम धर्म का जन्म भी यहीं हुआ था.

मक्का -मदीना में हर साल हज करने वाले लाखों मुसलमान यहां आते हैं, दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं. 

इस जगह पर मुसलमान के अलावा कोई दूसरा धर्म का व्यक्ति नहीं जा सकता. आइए हम आपको बताते हैं कि मक्का में कोई गैर-मुस्लिम क्यों नहीं जा सकते हैं. 

कहा जाता है कि मुस्लिम धर्म के लोगों का कहना है कि अल्लाह से प्यार करने वाले ही मक्का मदीना आने लायक हैं.

इस धर्म के लोग शांति से इबादत कर सकें इसलिए भी गैर मुस्लिमों को यहां आने की अनुमति नहीं है.

सऊदी अरब में जिन देशों की एम्बेसी ऑपरेट हो रही है, उन्हें भी यह हिदायत दी जाती है कि अपने नॉन-मुस्लिम नागरिकों को पाक शहर में प्रवेश करने से रोका जाए.

आपको जगह-जगह लगे बोर्ड पर भी लिखा दिख जाएगा. वहां मुस्लिम और नॉन-मुस्लिम के लिए अलग रास्ते हैं.

अगर कोई मुसलमान भी इस्लाम के नियमों के मुताबिक पवित्र नहीं है तो उसका आना भी मना है.