Oct 31, 2024, 02:01 PM IST
ये है दुनिया का सबसे बदसूरत जानवर
Sumit Tiwari
धरती पर कई तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं. जो दिखने में बडे़ ही अजीब होते हैं.
आपको बता दे कि दुनिया में करीब जीव-जंतुओं की करीब 87 लाख प्रजातियां पाई जाती है.
वैसे तो दुनिया में कई ऐसे जीव-जंतु ऐसे हैं जो कि देखने में बहुत सुंदर और क्यूट होते हैं.
वहीं कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जिनको देखने से डर लगने लगता हैं.
दुनिया का सबसे बदसूरत जीव एक मछली है जिसे देखकर घिन भर जाती है.
इस मछली का नाम ब्लॉब फिश (Blobfish) हैं. ये एकदम जेली फिश जैसी लगती है.
ब्लॉब फिश (Blobfish) की खास बात ये है कि इसके शरीर में हड्डियां नहीं होती है.
ब्लॉब फिश (Blobfish) मछलियां गहरे समुद्र में पाई जाती है. ये फैथहेड स्कुलपिन परिवार होती है.
Next:
गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा देगा ये जूस, वसा से जमी नसें होंगी एकदम साफ
Click To More..