Feb 8, 2024, 03:41 PM IST

भारत में क्या है साड़ी का इतिहास, कितनी पुरानी है साड़ी

Abhishek Shukla

साड़ी भारती संस्कृति की पहचान बन गई है. 

साड़ी को लोग परंपरा से जोड़कर देखते हैं.

इस भारतीय परिधान की दीवानी पूरी दुनिया है.

भारत में साड़ी वैदिक काल से अस्तित्व में है. साड़ी का अस्तित्व भारत में 5000 साल से ज्यादा समय से है.

तब इसे शाटिका और सादिका कहा जाता था. सिंधु घाटी सभ्यता में भी साड़ी के अस्तित्व का पता चला है. 

भारत के हर हिस्से में अलग-अलग तरह से साड़ी पहनी जाती है. 

शताब्दियों से साड़ी के स्वरूप में समय समय पर बदलाव होते रहे हैं. 

मौर्य काल में साड़ी का स्वरूप कुछ था, आज कुछ है, कल कुछ और रहेगा.

साड़ी आर्य महिलाओं का अहम परिधान रही है. साड़ी स्वदेशी है और युगों से भारतीय नारियों को यह लुभाती रही है.