Nov 20, 2024, 12:56 PM IST
ठहाके लगाकर हंसते हैं ये 7 जानवर
Aditya Prakash
आम धारना ये होती है कि केवल मनुष्य ही हंसते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि कुछ जानवर भी हंसते हैं, वो भी खिलखिलाकर.
आज हम आपको ऐसे ही 7 जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुलकर हंसते हैं.
1. चिम्पांजी: चिम्पांजी इंसानों की तरह ही ठहाके लगाकर हंसने के लिए जाना जाता है.
हाथी: हाथी अपने प्रफुल्लित अंदाज में हंसने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
3. गोरिल्ला: जोर से हंसने वाले जानवरों में गुरिल्ला का नाम भी शुमार है.
4. बंदर: बंदर भी जमकर हंसी ठिठोली करने वाले जानवरों में शामिल है.
5. कुत्ते: एक रिसर्च के मुताबिक कुत्ते भी हंसते हैं. उनसे हंसने की आवाज आती है.
6. बिल्लियां: रिसर्च के मुताबिक बिल्लियां भी हंसती हैं.
7. डॉल्फिन: डॉल्फिन अपने खुशमिजाजी और खुलकर हंसने के लिए जाना जाता है.
Next:
बहुत गरम दिमाग के होते हैं ये 7 जानवर
Click To More..