Aug 30, 2024, 05:26 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े नशेबाज देश

Smita Mugdha

यूरोप और अमेरिका ही नहीं मेक्सिकी-कनाडा से लेकर अफ्रीकी और एशियाई देशों में भी ड्रग्स बहुत बड़ी परेशानी है.

आज जानते हैं उन 5 देशों के बारे में जहां सबसे ज्यादा लोग नशे की गिरफ्त में हैं.

नशे की लत की बात की जाए, तो दुनिया में यह सबसे ज्यादा ईरान में है. वहां बड़ी आबादी ड्रग्स की समस्या से जूझ रही है. 

अफगानिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक देश है और यहां पर ड्रग्स अडिक्शन रेट भी ईरान के बाद सबसे ज्यादा है. 

ड्रग्स और नशे की समस्या रूस में भी बहुत बड़ी है और यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. दुनिया में कई ड्रग्स माफिया भी रूसी हैं. 

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेरिका है और जहां चुनाव में भी अवैध ड्रग्स एक गंभीर मुद्दा रहता है.

ड्रग्स की समस्या ब्रिटेन में भी काफी गंभीर है और इस लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर है. 

ड्रग्स की समस्या अब एशियाई देशों और भारत में भी बड़े पैमाने पर पहुंच गई हैं. 

ड्रग्स की रोकथाम के लिए दुनिया भर में कई अभियान चलाए जा रहे हैं और कई स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं.