Jul 29, 2024, 05:41 PM IST

कौन हैं Vikas Divyakirti की सास 

Aditya Prakash

विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. उनका जन्म हरियाणा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था.

विकास दिव्यकीर्ति एक पूर्व सिविल सेवक, शिक्षक, लेखक, व्याख्याता, यूट्यूबर हैं. उनको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.

उनके फॉलोवर्स की संख्या करोड़ों में है. लोग उन्हें सुनना बेहद पसंद करते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति के माता-पिता भी बेहद पढ़े-लिखे हैं. उनके पिता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में लेक्चरर रहे हैं. वहीं उनकी मां शिक्षिका थीं.

विकास दिव्यकीर्ति की पत्नि का नाम तरुणा वर्मा है. दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी. तरुणा इस समय दृष्टि आईएएस कोचिंग की निदेशका हैं.

विकास दिव्यकीर्ति की सास के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. उनकी सास का नाम शेफालिका वर्मा है. साहित्य की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है.

शेफालिका वर्मा का नाम मैथिली साहित्य में भी बड़े एहतराम के साथ लिया जाता है. उन्हे उनकी मैथिली लेखनी की वजह से 'मैथिली की महादेवी' कहा जाता है.

शेफालिका वर्मा को साहित्य अकादमी सम्मान और फर्स्ट वर्ल्ड वीमेन अवार्ड जैसे कई बड़े अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

शेफालिका वर्मा का जन्म 9 अगस्त 1943 को बिहार के भागलपुर में एक मैथिल परिवार में हुआ था. उनकी उत्कृष्ट लेखनी के प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं.